स्टेयरिंग लाँक होने से असतुंलित होकर हाईवे से पलटियां खाते हुये खाई में गिरी वैन कार

liyaquat Ali
3 Min Read

अलीगढ़ (संवाददाता – शिवराज मीना)। अलीगढ़ थाना क्षेत्र के टोंक-सवाईमाधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौरू कंजर बस्ती के बायपास समीप सोमवार सुबह पौने नौ बजे करीबन हाईवे पर चलती हुई ओमनी वैन कार का स्टेयरिंग लाँक होने से वैन असतुंलित होकर कई पलटियां खाते हुये हाईवे सड़क किनारे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में वैन में सवार छह जने घायल हो गये। वैन दुर्घटना घायलों में दो महिला, दो बालिकाओं सहित एक पुरूष व एक बच्चा शामिल है।

दूर्घटना के बाद ओमनी वैन कार पूरी तरह दूर्घटनाग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हो गई। दूर्घटना के बाद मौके पर पहुँचे लोगों व पत्रकार शिवराज मीना ने दूर्घटना की सूचना अलीगढ़ थानाधिकारी व 108 एम्बुलेंस को दी। दूर्घटना की सूचना के बाद भी काफी समय गुजरने के बाद भी अलीगढ़ से 108 एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुँची। बाद में मौके पर पहुँचे पचाला चौकी प्रभारी हैड़ कांस्टेबल श्रीराम मीना व कांस्टेबल मनीष चौधरी ने पत्रकार शिवराज मीना, पूर्व सरपंच चौरू बुद्धिप्रकाश मीना सहित अन्य लोगों की मदद से पलटी खाई वैन को सीधा करवाकर दुर्घटना में घायलों को वैन से बाहर निकलवाया। बाद में 104 एम्बुलेंस व निजी वाहनों से उपचार के लिए अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल लाया गया।

अलीगढ़ थानाधिकारी राजूराम मेघवाल ने बताया कि वैैैन में सवार घायल संजय खान (26) पुत्र सलीम खाँँन सीमेन्ट फैक्ट्री सवाईमाधोपुर सहित उनकी बहन जीन्नत (38) पत्नि अल्ताफ खान टोंक, तनुजा (31) पत्नी हकीकत हसन टोंक, अली हसन (10) पुत्र हकीकत हसन टोंक, वानिया (8) पुत्री हकीकत हसन टोंक, राबिया (3) पुत्री हकीकत हसन निवासी टोंक वैन मेेंं सवार होकर टोंंक से सवाईमाधोपुर जा रहे थे।

इसी दौरान टोंक-सवाईमाधोपुर राजमार्ग पर चौरू गाँव की कंजर बस्ती के बाईपास समीप चलती हुई वैन कार का स्टेयरिंग अचानक से लाँक हो जाने पर कार असतुंलित होकर चार-पाँच पलटियां खाकर हाईवे सड़क किनारे काफी दूर खाई में जा गिरी।

जिससे वैन सवार 6 जने बुरी तरह जख्मी हो गये। दूर्घटना के बाद मौके पर पहुँचे लोगों व पुलिस ने वैन को सीधाकर दूर्घटनाग्रस्त वैन कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर 104 एम्बुलेंस व निजी वाहनों की सहायता से उपचार के लिए अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लेेेकर मामले की जाँच शुरू की।

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.