भीलवाड़ा /श्रीनगर माहेश्वरी महिला संस्थान ने महेश नवमी के कार्यक्रमो की रुप रेखा तैयार करने के लिये सभी क्षेत्रीय संगठनों और कार्य समिति सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
नगर अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी ने बताया कि बैठक के दौरान महेश नवमीं महोत्सव के तहत विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिता सहित 2 दिन के सतरंगी मेला के आयोजन की रूपरेखा के साथ ही कार्यकर्ता की समितियों का गठन किया।
मेले में सभी क्षेत्रीय सभा की प्रस्तुति रहेगी। सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि पहली बार महेश नवमी महोत्सव के इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मैराथन का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस बैठक में भारती बाहेती, गायत्री मूंदड़ा, वीना मोदी, शशि अजमेरा, अनीता सोमानी, निशा सोनी, उर्मिला अजमेरा सहित सभी क्षेत्रीय सभा की अध्यक्षा व सचिव शामिल हुईं।