Sri Ganganagar News। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रायसिंहनगर एएसपी अमृत जीनगर 2 लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया इस दौरान घूसखोर एएसपी के गनमैन ने एसीबी टीम पर फायरिंग कर दी लेकिन सीकर एसीबी डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर डटे रहे मौके पर और बचाव कर लिया ।।
जयपुर से डिप्टी एसपी मांगीलाल की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे जाकिर अख्तर।घूसखोर एएसपी रायसिंहनगर अमृत जीनगर ले रहा था दलाल के मार्फ़त 2 लाख रुपये की घूस।
पति-पत्नी में चल रहे विवाद को सेटल कराने के नाम पर मांगी थी घूस। मामले को लेकर जयपुर से डीजी एसीबी डॉ. आलोक त्रिपाठी, एडीजी दिनेश एमएन करते रहे मॉनिटरिंग।