श्रीगंगानगर / जिले के रावला इलाके में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बीएसएफ ने इसे पुशबैक करने की कोशिश की लेकिन पाक रेंजर्स ने इसे लेने से इनकार कर दिया। इस पर इस पाकिस्तानी नागरिक को रावला थाने के सुपुर्द कर दिया गया। जहां से इसे ज्वाइंट इनक्वायरी सेंटर ( जेआईसी ) भेजा जाएगा। वहां सुरक्षा एजेंसियां इससे पूछताछ करेंगी।
भारत पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर बॉर्डर ऑपरेशनल पोस्ट ( बीओपी ) नेमीचंद दोपहमे बीएसफ के जवानों को पिलर संख्या 394-03-एस पर एक युवक आता नजर आया। बीएसएफ के जवानों ने उसे मौके पर पकड़ लिया ।
बीएसएफ ने इससे पूछताछ शुरू की तो इसने अपना नाम अशाक (32 ) पुत्र गुलाम मोहम्मद बताया। यह पाकिस्तान के पंजाब में सरगोधा जिले के बलवाल थाना क्षेत्र के छावनी ख्वाजा सलाह का रहने वाला है। उसके पास 390 पाकिस्तानी रुपए मिले हैं।
शुरुआती पूछताछ में अशाक ने बताया कि वह रास्ता भटककर भारतीय सीमा में घुस गया। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है।
बातचीत से वह थोड़ा मंदबुद्धि लग रहा है। बीएसएफ ने उसे पुशबैक करने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे वापस लेने से इनकार कर दिया। इस पर उसे रावला थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022