जयपुर/ राजस्थान की एसओजी मध्य प्रदेश से राजस्थान में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और मैगजीन बरामद की है ।
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ के अनुसार एसओजी को सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर राजस्थान के करौली जिले में सक्रिय है जो मध्य प्रदेश से हथियार लाकर राजस्थान में सप्लाई करता है ।
इस सूचना का सत्यापन कराया गया और इस हेतु एक टीम बनाकर सवाई माधोपुर के लिए भेजी गई टीम में छानबीन और नजर रखते हुए भरतपुर रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनके सामान के लिए गीता राशि में हथियारों पर दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम श्याम बिहारी पुत्र हंसराज मीणा 30 साल निवासी कोटरी तहसील हिंडौन जिला करौली तथा अखिलेश मीणा पुत्र जमुना लाल मीणा 24 साल निवासी कोटरी तहसील हिंडौन जिला करौली बताया इन दोनों के सामान के लिए की तलाशी में सामान से 6 अवैध पिस्टल मैगजीन सही तथा एकत्रित मैगजीन बरामद की गई और दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि यह मध्य प्रदेश के धार जिले से राजस्थान के करौली भरतपुर क्षेत्रों में बेचते हैं।