स्काउट गाइड ने तंबाकू निषेध का लिया संकल्प

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा ।  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज आर.सी.एच. ओ. डाॅक्टर सी.पी .गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में तंबाकू निषेध दिवस सामाजिक दूरी रखते हुए, मनाया गया ।

सी,.ओ .गाइड अनीता तिवारी ने बताया कि आज जिला मुख्यालय पर डाॅ. सी.पी .गोस्वामी ने सभी उपस्थित स्काउट गाइड को तंबाकू के हानिकारक प्रभाव तथा उससे होने वाले रोगों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी कोअपने जीवन में तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा अपने संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तंबाकू सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।

सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) व इको क्लब प्रभारी प्रेम शंकर जोशी के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के इको क्लब सदस्य पवन बावरी सूरज धोबी  भैरु बावरी उदय सिंह, अनिल व अन्य स्काउट गाइड ने तंबाकू निषेध के नारे लिखी तख्तियां लेकर कृषि मंडी चैराहे पर जनसाधारण को तंबाकू सेवन नहीं करने हेतु जोरदार नारे लगाकर जागरूक किया।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर निबंध ,पोस्टर व नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के बालक बालिकाओं ने भाग लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम