मक्का व ज्वार की आड़ मे 1 करोड़ की मिराज तंबाकू की खेप पकडी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
कांसेप्ट फ़ोटो

Sirohi News।  लाॅकडाउन (lockdown) के दौरान जिले की मंडार थाना पुलिस ने मक्का व ज्वार की आड मे मिराज भारी मात्रा में तंबाकू के पाउच (Mirage Tobacco Pouches) बरामद किए जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड रूपये बताई जा रही है ।

बताया जाता है  थाना मंडार जिला सिरोही द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू के निर्देशानुसार तथा फाउ लाल मीणा पुलिस उप अधीक्षक रेवदर के निकट सुपरविजन में मन थाना अधिकारी छगन डांगी मय टीम नै मुखबिर की सेचना पर नाकेबदी के दौरान एक ट्रक आरजे 19 जी बी 4339 को रुकवा कर तलाशी लेने पर ट्रक में भरे मक्के तथा ज्वार के कटों के नीचे छुपा कर रखी मिराज कंपनी के तंबाकू की बड़ी खेप बरामद की अभियुक्तों द्वारा सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत तंबाकू तथा गुटको को रखने भंडारण करने बेचने तथा परिवहन पर रोक होने से मार्केट में अवैध रूप से भारी मात्रा में मिराज कंपनी के तंबाकू की डिमांड होने से उक्त 5 रूपये का पाउच करीब 100 -100 में बेची जा रही है।

जिस पर उक्त मिराज को कालाबाजारी के तहत लाकर भारी मुनाफा कमाने की नियत से अभियुक्तों द्वारा चुपके से इस प्रकार मिराज कंपनी के तंबाकू को छुपाकर ले जाया जा रहा था जिस पर पुलिस ने सख्त तथा गंभीरता से नाकाबंदी करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया ।

मौके से ट्रक तथा उसमें भरी मिराज कंपनी के तंबाकू पाउच से कार्टून जप्त किया गया है। वर्तमान समय में पॉपुलर, मिराज कंपनी के तंबाकू की डिमांड देखते हुए कालाबाजारी मार्केट में उक्त मिराज की वर्तमान में कीमत करीब एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है ।

पुलिस द्वारा मिराज तंबाकू के अवैध परिवहन में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है यह बड़ी खेप उदयपुर से लाई जा कर रानीवाड़ा जालौर पहुंचाई जा रही थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम