उनियारा में श्री गौ सेवार्थ पंचकुंड आत्मक श्रीराम महायज्ञ का हो रहा है आयोजन 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा। अशोक कुमार सैनी। श्री गौ सेवार्थ पंचकुंड आत्मक श्रीराम महायज्ञ उनियारा में आचार्य डॉ.खगेश शास्त्री के सानिध्य में आयोजित यज्ञ के दूसरे दिन संगीत मय गौ कथा का आयोजन के दूसरे दिन जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु गो भक्त महिला और पुरुषों ने कथा श्रवण की एवं पंचकुंड में धर्म प्रेमियों ने अपने जोड़े सहित वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी । बालसंत कथावाचक आनंद दास महाराज से सभी श्रोताओं को मन मोहक कथा नानी बाई का मायरा सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।

आकर्षण का केंद्र संत महात्माओं और पंडितों के साथ पधारे परम पूज्य गो हितेषी महाराज अलग गुरुकुल पूठवाडिया चित्तौड़ का पंडित डॉ.शास्त्री के साथ यज्ञ समिति के पदाधिकारियों सदस्यों ने महाराज का माल्यार्पण कर संस्कृति के अनुरूप तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया ।

महाराज श्री ने कहा कि सभी महिलाएं पॉलिथीन को त्यागे विवाह उत्सव में पतासे और बर्तन बाटने की जगह कपड़े के थैले बाटे ,आप सभी गो भक्त पॉलीथिन का उपयोग कर रहे है । आप भी अपने आप में गौ हत्या के भागीदारी बन रहे है।

,इसलिए पॉलिथीन को त्यागे कपड़े के थैले का उपयोग करें भक्तों ने तपोभूमि गौशाला पर कथा श्रवण का आनंद लिया कथा में पंडित महराज ने भी कहा कि जहां गौ माता का एक आंसू भी गिरता है उस हिस्से का पतन निश्चित हो जाता है। आप सभी लोग सार्वजनिक स्थलों पर पॉलिथीन फेंक देते हैं और गौमाता उसको खा जाती है ।

उसकी पीड़ा को लोग समझते नहीं और कोरोना काल में हमने देखा कि वही पॉलिथीन में लिपटकर आदमी आया है। यज्ञ कार्यक्रम में कथा आहुतियां 16 जून 2023 तक नियमित चलेगी ।इसमें कहीं बड़े-बड़े संत रोज पधारेंगे प्रसादी कार्यक्रम के बाद में ही यज्ञ का समापन होगा ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.