Shahpura / सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
महाविद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं
युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन पर दिया जोर

liyaquat Ali
2 Min Read

Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी)- शाहपुरा के श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा में प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी के सान्निध्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का विषय ‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’ था।

इस अवसर पर डाॅ. हरमल रेबारी ने कहा कि यातायात के नियमों का यथार्थ रूप से पालन करने पर दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। डाॅ. रेबारी ने बताया कि दुपहिया एपं चारपहिया वाहन चलाते समय सावधानी रखनी चाहिए। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. मधु दरगड़ ने ‘सम्भल कर चल बन्दे सड़क पर’ स्वरचित काव्यमयी प्रस्तुति दी। प्रो. रामावतार मीना ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया।

डाॅ. पुष्करराज मीणा ने रेड लाइट, ग्रीन लाइट एवं येलो लाइट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन संकेतों का पूर्ण रूप से पालन करने पर व्यक्ति स्वयं का जीवन सुरक्षित कर दूसरों का जीवन भी सुरक्षित कर सकता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मूलचन्द खटीक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. चेतनलाल रेगर एवं प्रो. हंसराज सोनी उपस्थित थे।

निबन्ध प्रतियोगिता में रेखा तेली प्रथम, महेन्द्र कुम्हार द्वितीय तथा रुखसाना मंसूरी तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में रेखा तेली प्रथम, रुखसाना मंसूरी द्वितीय एवं हितेश सोनी तृतीय स्थान पर रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.