Shahpura (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के बाहर बुधवार को कार्मिकों ने हड़ताल कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्मिकों ने मेनगेट पर धरना भी दिया।
आॅल इंिडया इन्यारेन्स एम्पलाइज एसोसियेशन, नार्दन जोन इन्योरेंस एम्पलाइज एसोसियेशन व उत्तर क्षेत्रीय बीमा कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्मिक मेन गेट पर धरने पर बैठे तथा केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों व श्रमिक विरोधी नितियों सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
सचिव बाबूलाल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नितियों, जनविरोधी विनाशकारी आर्थिक विरोधी एवं तथाकथित श्रम सुधारों के विरोध में आज देश भर में कार्मिक हड़ताल पर है। शाहपुरा में हड़ताल के कारण आज बीमा निगम में कोई काम काज नहीं हुआ। मीणा ने बताया कि आज विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में बैंक व बीमा क्षेत्र में हड़ताल जिले भर में सफल रही है