Bhilwara /Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी )– शाहपुरा सद्भावना सेवा ट्रस्ट फाउंडेशन व स्माइल फाउंडेशन एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सालय शिविर 15 दिसम्बर 2019 से शाहपुरा रामकोठी रामनिवासधाम में आयोजन होने जा रहा हैं।
शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा शिविर में शल्य चिकित्सा, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, दंत रोग, नाक, कान,गला एवं अन्य संबंधित रोगों का चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जांच, परामर्श, उपचार किया जाएगा।