Bhilwara / ShahpuraShahpura News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में इन दिनों काश्तकार अपने खेतों में फसल में कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए नयी टेक्नोलाॅजी से आयी यूपीएल मशीन का उपयोग कर रहे है।
इसका उपयोग करने के कारण काश्तकार का आधा समय भी बच रहा है तथा दवा का छिड़काव भी ज्यादा प्रभावी हो रहा है। इस कारण काश्तकारों में इसका उपयोग करने में होड़ मची हुई है। अभी तक शाहपुरा क्षेत्र में कुल दो ही मशीने होने के कारण सभी इसका लाभ नहीं ले पा रहे है।
काश्तकार अपने खेतो मे सरसो, चणा, गैहूं की फसलो को कीटो से बचाने के लिये कीटनाशक दवा का स्प्रे इस मशीन से कर रहा है। जिससे किसानो को फसलो मे फायदा होगा। काश्तकार जीवराज जाट ने बताया की ट्रेक्टर चलित इस मशीन से किशानो को समय कि बचत होगी और फसलो मे नुकसान भी नही होगा और किसानो को राहत प्रदान हो रही है।