टोंक। घाड़ थाना क्षैत्र के जूनिया गांव के तन माल में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षैत्र में सनसनी फैली है। 6 जून की शाम 5 बजे के लगभग फोन पर घाड़ थाने में सूचना मिली कि जूनिया मन माल के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव की सूचना मिलने पर घाड़ थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्ती के लिए आसपास के पड़ोसियों के लोगों से मालूम किया,
लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की लाश को सीएचसी दूनी की मोर्चरी में रखवा दिया। अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीबन 75 साल के लगभग है तथा शरीर दुबला पतला सा है, रंग सांवला लंबाई करीबन 5 फीट 2 इंच जिसके सिर पर हल्के सफेद बाज है तथा सफेद छोटी मूंछ है, जिसने सफेद कुर्ता पायजामा पहन रखा है।