सीएम के विरूद्ध सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वाला पकड़ा

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaisalmer News – तीन दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) की ओर से जयपुर में निकाले शांति मार्च के बाद बाड़मेर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री गहलोत के विरूद्ध सोशल मीडिया (social media) पर विवादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्रसिंह उर्फ एस.एस. टाइगर को बाड़मेर की सिवाणा पुलिस ने गुजरात से बुधवार रात्रि को गिरफ्तार किया।

गुरुवार को बालोतरा न्यायालय में पेश किया है,जहां उसे बालोतरा के उपकारागृह भिजवा दिया गया। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने  24 दिसम्बर को बाड़मेर के सिवाणा थानाधिकारी दाउदखान को अपने मोबाइल वाट्सअप पर एक आडियो प्राप्त हुआ। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के सम्बन्ध में प्राप्त होने पर उसके लिंक की जानकारी कर हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्रसिंह उर्फ एस.एस. टाइगर के विरूद्ध प्रकरण संख्या 279 पुलिस थाना सिवाना दर्ज किया जाकर अनुसंधान  सुभाष खोजा वृताधिकारी, वृत बालोतरा की ओर से शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि अन्वेषण प्रकरण में आरोपी सुरेन्द्रसिंह उर्फ एसएस टाइगर के मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जाकर आरोपी सुरेन्द्रसिंह उर्फ एसएस टाइगर निवासी रमणीया थाना सिवाना को गुजरात से दस्तयाब किया।

पूछताछ की गई तो आरोपी ने मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत  के बारे में व धार्मिक वर्ग के खिलाफ विद्वैष पूर्ण भाषण देकर अपने समर्थकों को उकसाना, वीडियो एंव ऑडियो रिकॉर्डिंग से सरकार के प्रति घृणा पैदा करने का प्रयत्न करने, धार्मिक समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने व साम्प्रदायिक सौहाद्र्र पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे, धार्मिक भावना को आहत करने   का कृत्य करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.