महात्मा गांधी स्कूल में एसडीएमसी की कार्यशाला आयोजित व मनाया फागोत्सव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर माली खेड़ा राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज स्कूली छात्र छात्राओं के साथ फागोत्सव और विद्यालय विकास समिति की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के तहत आज विद्यालय में विद्यालय विकास समिति के सदस्यों की विधालय विकास और उन्नयन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस कार्यशाला में विभाग के आरपी शांतिलाल छापरवाल व वाइस प्रिंसिपल श्रीमती ठाकुर ने विधालय विकास समिति के सदस्यों को समिति के उद्देश्य और विद्यालय विकास में योजना बनाकर आगामी साल मे विधालय का विकास कैसे हो और विधालय विकास व उन्नयन के बारे मे विस्तार से बताया ।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला के बाद विद्यालय में वाइस प्रिंसिपल प्रतिष्ठा ठाकुर के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ फागोत्सव मनाया इस उत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं को वाइस प्रिंसिपल श्रीमती ठाकुर ने होली के महत्व और होली के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्र-छात्राओं और स्टाफ के साथ गुलाल अबीर लगाकर फागोत्सव धूमधाम से मनाया।

विद्यालय विकास समिति के सदस्यों का विद्यालय स्टाफ की ओर से माल्यार्पण कर उनका स्वागत सत्कार किया गया ।

 

विकास समिति की कार्यशाला मैं समिति के सदस्य तथा क्षेत्रीय पार्षद पंडित अशोक शर्मा शांतिलाल शर्मा मुकुंद सिंह राठौड़ राम किशन सोनी पर्वत सिंह रमेश चौरडिया घनश्याम जी भंवर सुवालका सत्यवीर सिंह श्रीमती पार्वती देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे । शिक्षा विभाग की समग्र शिक्षा अभियान से कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा और विजय चौहान भी उपस्थित थे । 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्रीमती ठाकुर ने सभी अतिथियों और विकास समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम