सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र में हजारों नरेगा कर्मियों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर मुंडवाए सिर, मांग पूरी नही होने पर उग्र प्रदर्शन के लिए चेताया

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) – सचिन पायलट (Sachin Pilot) के निर्वाचन क्षेत्र में प्रदेशभर से आएं हजारों नरेगा कर्मियों ने नियुक्ति मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली कर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। घंटाघर चौक पर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने सिर का मुंडन भी कराया। नरेगाकर्मी पिछले 8 दिवस से आमरण अनशन पर है।

नरेगा संविदा कर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक वैष्णव ने घंटाघर पर नरेगा संविदा कर्मियों को प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार हमारी मांग पर जल्द सुनवाई करे।  सरकार जल्द निर्णय नही करेंगी तो इस आंदोलन को उग्र रुप दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि अनशन कारियों की हालत लगातार गिरती जा रही है, यदि किसी भी अनशनकारी को कुछ होता है या मृत्यु होती है, उसकी जिम्मेदार भी सरकार होगी।

अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए आक्रोश रैली को गांधी पार्क रामलीला रंगमंच से शुरु किया गया। घंटाघर पर पहुंचते ही कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए सरकार के विरुद्ध अपना सिर मुंडन भी कराया, जिससे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही। इसके बाद रैली घंटाघर में अर्द्धनग्नकरते हुए नरेगा कर्मी मुख्य बाजार होते हुए बड़ा कुंआ पहुंच कर वापस घंटाघर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुुचे और अपनी मांग के लिए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र उनकी सुनवाई करने की मांग की। इस दौरान विभिन्न जिलों से आये मनरेगा संघ के प्रदेशाध्यक्ष सहित घनश्याम कडवासरा, महावीर बाहेती, सुधाकर जैन, अंतिम दिक्षीत, मघसिंह राजपुरोहित, टोंक जिलाध्यक्ष इमरान खां एवं विनायक जोशी ने सभा को सम्बोधित किया।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770