सचिन पायलट भाजपा सरकार को कठघरें में खड़ा करने के लिए 28 को कांग्रेस का पैदल मार्च

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News (फिरेाज़ उस्मानी) जयपुर में  कांग्रेस के स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को होने वाले पैदल मार्च को लेकर आज उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पीसीसी मुख्यालय पर बैठक ली।

इसमें पायलट ने कहा कि ये पैदल मार्च सुबह 8 बजे पैदल मार्च शहीद स्मारक से डीसीसी तक निकाला जाएगा। भाजपा सरकार को कठघरें में खड़ा करने के लिए है। इसका उद्देश्य भारत बचाआंै सविधांन बचाओं है। पालयट ने कहा कि

लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार नागरिकता सशोंधन कानून, एनसीआर व एनपीआर को लेकर विवाद खड़ा कर रही है। जानबूझकर विवादित मुद्दों को तूल दे रही है। प्रधानमंत्री कुछ कहते है और उनके मंत्री कुछ और बोलते है। पूरे देश में धरनें प्रदर्शन है, लोग आक्रोशित है।देश के लोगों के अधिकार छीने जा रहे है।

भाजपा सरकार के पास देश की अर्थ व्यवस्था पर कोई जवाब नही है, नोकरियां छीन रही है, कमंनिया का दिवालिया निकल रहा है। मंहगाई ने लोगों की कमर तोडक़र रख दी है।

देश की अर्थव्यवस्था ठप्प है। देश को जवाब देने के बजाय लोगों को ऐसे मुद्दों में उलझाकर रखा जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस नेता पूर्व  प्रतिपक्षनेता  रामेश्वर डूडी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी, विधायक अमीन कागजी जी, बाबूलाल नागर जी, अर्चना शर्मा जी , आलोक बेनीवाल,  इन्द्र राज गुर्जर  , सीता राम अग्रवाल, गंगा देवी , राकेश पारीक, जीआर खटाना, मनीष यादव, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, विद्याधर सिंह समेत जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770