भीलवाड़ा/ प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम टिकुली महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश का शेड्यूल तथा प्रक्रिया जारी हो गई है ।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1514 अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोलें इन विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 4 मई से शुरू होगी विद्यार्थी शाला दर्पण पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं सरकार ने इन विद्यालयों में भामाशाह के अनुशंसा पर भी प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था की है।
लेकिन सरकार ने इसमें एक शर्त रखी है कि जिस भामाशाह ने ₹50 लाख से अधिक राशि का विकास कार्य उसी स्कूल में करवाया है तो उसके अनुशंसा पर प्रत्येक कक्षा में अधिकतम दो वह स्कूल में प्रति वर्ष अधिकतम 10 विद्यार्थियों का प्रवेश वह करवा सकेंगे भामाशाहों का यह प्रवेश कोटा कुल सीटों से अतिरिक्त होगा ।
सत्र 2023-24 के लिए नवीन स्थापित या फिर रूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा 1 से 5 में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी यदि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा नियमित नहीं रखना चाहते हों, तो उन्हें नजदीक के हिन्दी माध्यम के स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के इच्छुक विद्यार्थी अपने अध्ययन को उसी स्कूल में नियमित रख सकेंगे।
कैसे दिए जाएंगे प्रवेश
स्कूलाें में अलग-अलग तरह से प्रवेश दिए जाएंगे। इसमंे कक्षा 1 से 5वीं तक 30 सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा। जबकि, 6 से 8 में 35 सीट और 9वीं से 12वीं तक की 60 सीटाें पर प्रवेश मिलेगा। जिन अंग्रेजी माध्यम में प्री-प्राइमरी कक्षाएं एव बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही हैं।
उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटों पर नया प्रवेश हाेगा जबकि, एल के जी(LKG) से यूकेजी(UKG) तक पिछले सत्र की स्वीकृत सीटों में से रिक्त सीटों पर ही प्रवेश मिलेगा।
प्रवेश का समय चक्र
3 मई को अंग्रेजी माध्यम प्रवेश की विज्ञप्ति 4 मई को आवेदन शुरू
9 मई को आवदेन की अंतिम तिथि
11 मई को सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा
12 मई को लॉटरी
13 मई को चयनित की सूची
15 मई को प्रवेश
1 जुलाई को शिक्षण कार्य शुरू।