Sawai Madhopur /Dainik reporter : सवाई माधोपुर के रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) के मिश्र दर्रा(mishr darra) के पास रविवार को पैंथर घायल अवस्था में मिला। मिश्रदर्रा इलाके में ट्रेकिंग कर रहे वन कर्मियों ने सूचना अधिकारियों को दी।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पैंथर को पिंजरे में डालकर राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचाया। रणथम्भौर बाघ परियोजना के उप वन संरक्षक मुकेश सैनी भी पशु चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर घायल पैंथर का उपचार किया गया। पैंथर के सिर में चोट बताई जा रही है।
वहीं पैंथर को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। चिकित्सकों ने बताया कि जब पैंथर को अस्पताल लाया गया,तब उसके शरीर का तापमान कम था और अंदरूनी अंग भी धीमी गति से काम कर रहे थे।
पैंथर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शायद पहाड़ी से गिरने से पैंथर घायल हुआ है।