Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के दिशा निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान दिवस पर जिला न्यायालय, तालुका न्यायालयों समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, कारागृहों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायत एवं सार्वजनिक स्थानो पर संविधान की प्रस्तावना तथा मूल कर्तव्यों का पाठन किया जावेगा ।
यह बात विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर सेशन न्यायाधीश राजीव चैधरी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कही। न्यायाधीश चैधरी ने कहा कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा द्वारा भीलवाड़ा जिले में जिला एवं सत्र न्यायालय , तालुका पर स्थित न्यायालयों 12 पंचायत समितियों , 384 ग्राम पंचायत , समस्त विद्यालय , महाविद्यालय , जिला कारागृह , उप कारागृह तथा चिन्हित सार्वजानिक स्थानों पर संविधान की प्रस्तावना तथा मूल कर्तव्यों का पाठन किया जावेगा ।
सुबह प्रभात फेरी लघु दूरी की रेलियों का आयोजन के साथ जिन विद्यालयों में लिगल लिट्रेसी क्लब स्थापित है वहां पोस्टर पेन्टिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जावेगा। जिसके माध्यम से विद्यार्थी भारत के संविधान के बारे में जान सके । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का लगभग 2 लाख लोगों तक पहूचने का लक्ष्य निर्धारित किया है । कार्य इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायालय , भीलवाड़ा द्वारा मंगलवार सुबह 7 रू 30 बजे प्रभात फेरी , बार एवं प्राधिकरण के सम्मिलित रूप से एक संगोष्ठी का आयोजन सुबह 9.30 बजे तथा इसी क्रम में न्यायिक अधिकारियों , पैनल अधिवक्ता , पैरीलिगल वॉलिन्टीयर के माध्यम से भीलवाड़ा शहर के विद्यालयों महाविद्यालयों , में संविधान की प्रस्तावना तथा मूल कर्तव्यों का पाठन किया जायेगा ।