सआदत अस्पताल के कोरोना योद्धा,कोरोना रोगियों की सेवा में जुटे

Tonk news (रोशन शर्मा)। यह भी अजीब ही संयोग कहा जाए या फिर आमजन की लापरवाही की व्यक्ति खुद तथा परिवार के स्वास्थ्य को खतरे में डाल करके लापरवाह बना हुआ है। लेकिन टोंक सआदत अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अपने परिवार, रात की नींद की चिंता छोड़ करके डॉक्टर्स की टीम और मेडिकल स्टाफ कोरोना के योद्धा के रुप मे डटे हुए है।जिनमे डॉक्टर बी एल मीना,डॉक्टर संदीप राजोतिया ,डॉक्टर प्रतीक सालोदिया तथ डॉक्टर राजीव यादव शामिल है।

तीनो डॉक्टर पिछले दिनों कोरोना संक्रमण ने टोंक जिले में दस्तक दी उस वक्त से ही 24 घण्टे अपनी ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे है।जिनको कई दिन परिवार के सदस्यों से मिले हो गए वही सिर्फ मोबाइल से ही परिवारजनों से बातचीत करके हालचाल पूछ रहे है।

इतना ही नही दिन हो या रात कोरोना संक्रमित संदिग्ध रोगियों के सेम्पल लेकर जयपुर भेजना और रिपोर्ट आने तक रोगी की चिकित्सा सेवा करना ही अपना मानव धर्म समझ करके उसका पूरा ध्यान रख रहे है।