Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा जिले की बदनोर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच देबीलाल साहू की आज सुबह सड़क हादसे में मौत हो गयी है। पूर्व सरपंच शंभूगढ़ में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपनी बाइक पर बदनोर लौट रहे थे कि एनएच 148 डी गुलखेड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया।
इसमें पूर्व सरपंच साहू गंभीर रूप् से घायल हो गये जिनको उपचार के लिए आसींद सीएचसी लाया गया पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बदनोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई प्रांरभ की है तथा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सिर्पुद किया है। पूर्व सरपंच की मौत हादसे में होने की सूचना से बदनोर कस्बे में शोक की लहर छा गयी हैं