Bhilwara News। रमज़ानुल मुबारक का पाक महीना शुरू हो गया है।
22 मार्च से खतरनाक बीमारी कोरोना वायरस जो पूरी दुनिया मे फैल चुकी है। इस महामारी बीमारी के चलते पूरी दुनिया परेशान हैं।
एक माह से लॉक डाउन चल रहा हैं
ऐसी स्थिती भीलवाड़ा शहर में दिहाड़ी मजदूर व कई परिवार खाद्य सामग्री से परेशान है उन्हे सरकार द्वारा व कई तंजीमें तथा भामाशाह द्वारा खाने से परेशान परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की जा रही हैं। इसी कडी मे ऐसी ही छोटी सी खिदमात दरगाह कमेटी गुल अली बाबा की तरफ से बहुत ही परेशान दिहाडी मजदूरों के परिवार को शहर में लॉक डाउन लगा तब से बराबर खाद्य सामग्री वितरण कराती आ रही हैं और आगे भी दरगाह गुल अली बाबा कमेटी से जो भी ख़िदमात होगी वो करती रहेंगी। रह जानकारी दरगाह कमेटी गुल अली बाबा भीलवाड़ा के सचिव मोहम्मद युसूफ रंगरेज ने दी