रिश्वत लेते पकड़े गये सहायक अभियंता को जेल भेजा

Firoz Usmani
2 Min Read

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी ) – भीलवाड़ा में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited) के सहायक अभियंता (सतर्कता) इस्लामुद्दीन गौरी को रविवार को देर रात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल (ACB)यूनिट ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने इस कार्रवाई को आरोपित के अंसल कॉलोनी स्थित आवास पर अंजाम दिया। अभियंता ने यह रिश्वत विद्युत चोरी के मामले में जुर्माना कम करवाने की एवज में ली। आरोपित अभियंता को एसीबी ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एएसपी बृजराजसिंह चारण ने बताया कि सूरजपुरा, बनेड़ा निवासी शिवराज जाट ने 22 दिसंबर को एसीबी स्पेशल यूनिट को रिपोर्ट दी कि उसके पिता शंकरलाल जाट के नाम से बिजली का घरेलु कनेक्शन है। डिस्कॉम के मांडल कार्यालय के सहायक अभियंता इस्लामुद्दीन गौरी इस घरेलु कनेक्शन पर बिजली चोरी का मामला बनाया। शिवराज ने गौरी से संपर्क किया तो उसने एक लाख रुपए की वीसीआर भरने और जुर्माना कम करवाने के 30 हजार रुपए की अलग से मांग की।

गौरी ने परिवादी को 15-20 हजार रुपए  की वीसीआर भरने की बात कही। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन में उक्त आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद गौरी ने परिवादी से तय राशि 25 हजार रुपए की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप का आयोजन किया। परिवादी राशि लेकर आरोपित के अंसल कॉलोनी स्थित आवास पर गया। अभियंता गौरी ने रिश्वत राशि प्राप्त की।

इसके साथ ही वहां पहुंची एसीबी टीम ने आरोपित गौरी को गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद कर ली। एसीबी ने आरोपित गौरी को सुभाषनगर थाने में रखा। विशिष्ट लोक अभियोजक कृष्णकांत ने बताया कि सोमवार आरोपित सहायक अभियंता गौरी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।