भीलवाड़ा / हास्य संगीत पारिवारिक और सामाजिक संदेश देने वाले नाटक घर एक मंदिर के मंचन को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम की जानकारी युक्त पोस्टर का विमोचन भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत एवं सभी शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस पोस्टर में कार्यक्रम दिनांक, स्थान, समय, नायक व कलाकारों की फोटो के साथ भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की जानकारी समावेशित की गई। कार्यक्रम आगामी 6 मई को शाम 7.30 बजे महेश स्कूल में मंचन होगा। नाटक का मंचन मुंबई के करीब 16 कलाकारों की टीम द्वारा किया जाएगा। नाटक का मंचन करने वाले अधिकांश कलाकार विभिन्न टीवी शो व फिल्मों में काम कर चुके हैं ।
प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि शहर में पहली बार पारिवारिक व ज्वलंत मुद्दों पर आधारित इस मार्मिक नाटक का राज्य स्तर पर मंचन कराने का जिम्मा भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत और भीलवाड़ा शहर की आजाद, प्रताप, विवेकानंद, शिवाजी और सुभाष शाखा ने लिया है। जो संस्कार प्रकल्प के तहत यह आयोजन करने जा रही है।
नाटक घर एक मंदिर के लेखक निर्देशक एवं एक्टर मुंबई के जुगल के नायक हैं जो कई फिल्मों व टीवी सीरियल का भी निर्देशन कर चुके हैं। नाटक में मुख्य भूमिका में टीवी सीरियल अफसर बिटिया की अदाकारा मिताली नाग होगी जो घर परिवार की बहू का किरदार निभाएगी।
घर एक मंदिर ऐसा नाटक है जिसमें हर उम्र के व्यक्ति को सीख मिलने के साथ ही उसका भरपूर मनोरंजन भी होगा। कार्यक्रम प्रमुख रजनीकांत आचार्य, कार्यक्रम संयोजक अरुण बाहेती, अमित सोनी, प्रताप शाखा अध्यक्ष महेंद्र शर्मा,
सुभाष शाखा अध्यक्ष अमित काबरा, आजाद शाखा अध्यक्ष अभिषेक सोमानी, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, शिवाजी शाखा अध्यक्ष जगदीश जैथलिया कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पास सिस्टम रहेगा।