भीलवाड़ा / राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रणधीर सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों का संस्था के प्रति बेहतर योगदान को देखते हुए।
राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा भीलवाड़ा निवासी प्रदेश महासचिव एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ को राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रूप में मनोनीत किया है।
साथ ही निर्देश दिया है कि आप को नेशनल टीम में ये अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है। पूर्व पद भी यथावत रहेगा।
राठौड़ की नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा सहित सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। राठौड़ भीलवाड़ा में एडवोकेट रहते हुए राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं।
भोपालगंज माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा जनरल मीटिंग एवं पूल पार्टी का आयोजन
भीलवाड़ा / भोपालगंज माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा जनरल मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग के तहत पूल पार्टी का भी आयोजन किया गया। मंडल की अध्यक्ष कल्पना सोमानी ने बताया कि गर्मियों के मौसम में स्वीमिंग पूल में मस्ती करने का मौका मिले, वो भी मंडल के साथ तो उसका मजा ही कुछ और है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पूल पार्टी का आयोजन शहर के एक रिसॉर्ट में किया गया। जिसमें मंडल की सदस्याओं ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पूल पार्टी का आनंद लिया।
सचिव सुमन सोमानी ने बताया कि सदस्याओं को महेश नवमी पर होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया गया कराया तथा उन्हें अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।