Bhilwara / Shahpura News ( मूलचन्द पेसवानी ) – शाहपुरा स्कूल गैम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा महाराष्ट्र के अहमदनगर में हाल ही में हुई 65 वीं विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता (17वर्ष छात्रा) के फाइनल मुकाबले राजस्थान टीम ने पश्चिम बंगाल को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासील किया।
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय तहनालगेट की प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा अंजली भाट व ममता रेगर ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिलाते हुए इन छात्राओं ने प्रदेश में विद्यालय एवं भीलवाड़ा जिले का गौरव बढ़ाया है।