भीलवाड़ा/ राजस्थान इस बार प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थी एक ही विषय की दो दो परीक्षाएं देंगे प्राथमिक स्तर में कक्षा 3 और कक्षा 4 के विद्यार्थी शामिल है तथा उच्च प्राथमिक स्तर में कक्षा 6 और कक्षा 7 के विद्यार्थी शामिल हैं।
इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को हिंदी अंग्रेजी और गणित विषय की परीक्षाएं दो बार देनी होगी और वह भी अलग अलग पैटर्न पर होगी एक स्कूल स्तर पर सामान्य तरीके से और दूसरी शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम(आरकेएसएमबी)(RKSMB) के प्रारूप पर आधारित होगी । यह परीक्षाएं 17 अप्रैल से प्रारंभ होगी लेकिन इन परीक्षाओं का समय अलग अलग होगा ।
एक परीक्षा स्कूल लेवल पर होगी तो दूसरी तकनीकी आधार पर होगी। जिसमें बच्चों को ओएमआर शीट दी जाएगी। जो ऑनलाइन स्कैन करके चढ़ाई जाएगी और परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड होगा।
शिक्षा विभाग प्रतिवर्ष तीसरी व चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षा स्कूल स्तर पर करता है। यह परीक्षा 13 से 28 अप्रैल के मध्य प्रस्तावित है।
जिसमें प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न-पत्रों की फोटो कॉपी तथा छठी व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर विषय शिक्षक द्वारा बनाए गए पेपर से परीक्षा ली जाएगी, जबकि आरकेएसएमबीके(RKSMB) परीक्षा के तहत विद्यार्थियों की दक्षता आंकलन-3 की परीक्षा की होगी।
स्कूल और आरकेएसएमबीके के तहत अंकों का विभाजन करके विद्यार्थियों को अंकतालिका मिलेगी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉक्टर महावीर कुमार शर्मा ने बताया की स्कूल और आरकेएसएमबीके दोनों की अलग-अलग परीक्षा होगी। इसमें प्राप्तांक के आधार पर बच्चों की एक अंकतालिका तैयार होगी
आरकेएसएमबीके की समय सारणी
कक्षा 3 कक्षा 4 कक्षा 6 कक्षा 7
17 अंग्रेजी गणित – हिंदी
18 गणित अंग्रेजी हिंदी –
19 – हिंदी गणित अंग्रेजी
20 हिंदी – अंग्रेजी गणित
इनकी जुबानी
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा जारी आदेश के तहत राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम की आंकलन-3 की परीक्षा 17 से 20 अप्रैल तक होगी। एक घंटे अवधि की इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र 15 अप्रैल को स्कूलों में भेजे दिए गए है । परीक्षा के लिए जिला व ब्लॉक लेवल पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।
जिसमें लगे कार्मिक या अधिकारी आरकेएसएमबीके परीक्षा का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को ओएमआर शीट भरनी है। जिसके लिए सुबह साढ़े ग्यारह से दोपहर साढ़े बारह बजे तक परीक्षा होगी।
डाॅ. महावीर कुमार शर्मा
डीईओ (प्रारंभिक ) भीलवाड़ा
ओमप्रकाश गहलोत के अनुसार तीसरी व चौथी, छठी व सातवीं कक्षा की परीक्षा स्कूल व आरकेएसएमबीके पैटर्न पर अलग-अलग होगी।