Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 |Rajasthan NREGA Job Card List 2021 - Dainik Reporters

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 |Rajasthan NREGA Job Card List 2021

Sameer Ur Rehman
5 Min Read

Rajasthan Narega Job Card list : भारत सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रो में रह रहे लोगो को रोजगार प्रदान करने के लिए मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana)को चलाया है इस योजना के में जो आपको कार्ड दिया जाता है उसको नरेगा जॉब कार्ड (NREGA job card)कहते है । भारत सरकार नरेगा योजना (NREGA Yojana)में 1 साल मे 100 दिन रोजगार गारंटी के साथ प्रदान करती है। यह योजना केवल ग्रामीण इलाको के लिए ही है। गावों मे रहने वाले जो लोग जिनके पास रोजगार नहीं है वो इस योजना के लिए पात्र है। एवं इस योजन का लाभ प्राप्त कर सकते है।

NREGA Yojana में सरकार उन लोगो को रोजगार प्रदान करती है जिनके पास रोजगार नहीं है। सरकार उन बेरोजगार लोगो को 1 साल मे 100 दिनो के रोजगार की गारंटी देती है। इस योजना के अंतर्गत जो कार्ड बनाया जाता है उसे नरेगा जॉब कार्ड 2021-22 (NREGA Job Card 2021-22)राजस्थान कहते है। जिन लोगो ने नरेगा कार्ड के लिए आवेदन किया था वह अब नरेगा जॉब कार्ड(NREGA job card) लिस्ट 2021-22 मे अपना नाम देख सकते है।

NREGA Yojana Govt. द्वारा उन ग्रामीण लोगो के लिए चलाई है जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है जिस की वजह से उन्हें अपने जीवन यापन के लिए बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे ही लोगो को रोजगार देने के लिए सरकार ने इस योजना को की शुरुआत की है। ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाए भी इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त कर सकती है। एवं अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती है।

Government of Rajasthan ने ऑनलाइन पोर्टल (Online portal) पर राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 को जारी कर दिया है। इस की मदद से अब आप अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है । यदि आपका नाम इस लिस्ट मे आ जाता है तो आप इस योजना के अंतर्गत रोजगार पा सकते है ।

Nrega Rajasthan के अंतर्गत 200 दिन का रोजगार मिलेगा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot)ने बजट 2021-22 पेश करते समय हुए राज्य के मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे मजदूरो को बड़ी राहत प्रदान की है। इस घोषणा के तहत राज्य के मनरेगा मजदूरो को 200 दिन का रोजगार गांरटी के साथ दिया जायेगा। जैसा की आपको को पता है की मनरेगा में लोगो को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है लेकिन अब यह रोजगार की अवधि 100 दिन से बढ़ा के 200 दिन की कर दी गई है |

MNREGA Job Card List Key Points. इस MNREGA योजना को अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रो मे चलाया जाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्रो मे रहने वाले बेरोजगार लोगो को रोजगार मिल सके। आप जिस भी राज्य के निवासी है आप अपने राज्य की मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है एवं इसे डाउनलोड भी कर सकते है । आप देश के किसी भी राज्य से तथा राज्य में कही से भी नरेगा job card के लिए online आवेदन कर सकते है ।

मनरेगा पेमेंट लिस्ट में क्या क्या जानकारी मिलती है ?
मनरेगा पेमेंट लिस्ट के तहत हमे निम्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है :-

जॉब कार्ड नंबर
गावं का नाम
आवेदक का नाम
पिता/पति का नाम
काम का नाम (वर्क कोड)
किसी भी दिन रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया
रुपये में अर्जित राशि।

नरेगा हेल्पलाइन नंबर
इस article में नरेगा पेमेंट लिस्ट 2021 राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी दी गई है | प्रदेश का कोई भी व्यक्ति इस article को पढ़कर नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकता है और उसे डाउनलोड कर सकता है | अगर आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :

Toll Free Number : 1800111555 / 1800-180-6127
ईमेल आईडी – nrega.raj[at]gmail.com, xenegsrdd[at]gmail.com

Keyword :nrega,nrega nic in
,www nrega nic in,mgnrega,nrega job card
,nrega mis report,nrega nic in 2020
21,nrega card,nrega means,mgnrega,nrega in cadillac commercial,cadillac commercialnrega report,nrega india,nrega 2020

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/