सेलिब्रिटी और धनाढ्य को शादी के लिए राजस्थान पहली पसंद अब परिणीति और चड्ढा भी कर सकते हैं उदयपुर जय जयपुर में शादी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान की भूमि सेलिब्रिटी और धांडे लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसे यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बॉलीवुड अभिनेता एवं अभिनेत्रियों तथा अन्य सेलिब्रिटी और धनाढ्य वर्ग शादी के लिए राजस्थान पहली पसंद बन गया है ।

और राजस्थान के जैसलमेर उदयपुर जोधपुर जयपुर अजमेर के पुष्कर ने अभिनेता और अभिनेत्रियां सेलिब्रिटी तथा धनाढ्य वर्ग कि कई शादियां अब तक हो चुकी है और अब इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बहन उ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी राजस्थान में शादी करने के मूड में है।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा राजस्थान में अपनी शादी का प्लान करने के लिए योजना बनाने लग गए हैं और प्रदेश के उदयपुर या जयपुर में वह शादी कर सकते हैं।

ऐसी संभावनाएं हैं और यह कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि अपनी शादी को प्लान करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कल अपने परिवार सहित उदयपुर पहुंची और वह उदयपुर के लीला पैलेस में रुकी तथा उनका परिवार उदय विलास होटल में ठहरा हुआ है।

परिणीति चोपड़ा ने कल पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना से भी मुलाकात कर पर्यटन स्थलों होटल के बारे में जानकारी ली वह आज भी उदयपुर में ठहरे की और अपनी शादी के स्थल के लिए चर्चा करेंगे।

जबकि उनके मंगेतर राघव चड्ढा उदयपुर आने वाले थे लेकिन अब आज जयपुर पहुंचेंगे और जयपुर में अपनी शादी के लिए स्थान का चयन कर चर्चा करेंगे ।

विदित है की परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी महीने में अपनी सगाई दिल्ली में की थी जिसमें उन्होंने गिने-चुने मेहमानों को आमंत्रित किया था हालांकि दोनों ही परिवारों की ओर से भी शादी की तारीख तय नहीं हुई है ।

लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है कि दोनों इसी साल अक्टूबर शादी कर सकते हैं और दोनों की शादी उदयपुर अथवा जयपुर में हो सकती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम