जयपुर/ पाकिस्तान और आतंकी संगठन आई एस आई लगातार भारत किस सरहद पर रहने वाले लोगों और सेनाओं में काम करने वाले युवाओं को हसीनाओं अर्थात सुंदर लड़कियों के प्रेम जाल में फंसा कर सेना और देश की गुप्त सूचनाएं एकत्र करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं।
पाकिस्तान और आईएसआई की इन नापाक हरकतों को राजस्थान की इंटेलिजेंस पुलिस ने पोल खोलते हुए सेना के एक कार्मिक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है।
राजस्थान पुलिस की एजेंसी शाखा ने ऑपरेशन सरहद के तहत यह पोल खोलते हुए खुलासा किया कि पाकिस्तान की एजेंट ने अपनी खूबसूरती के जाल में सेना के एक कार्मिक और सरहद पर रहने वाले एक भारतीय को अपने हुस्न के जाल में फंसा कर और पैसों का लालच देते हुए सेना की गतिविधियों की सारी गुप्त सूचनाएं ली है ।
सूत्रों के अनुसार राजस्थान के जयपुर में रहने वाले रवि प्रकाश मीणा जो सेना के सेना भवन नई दिल्ली में रिसिप्ट डिस्पैच और डाक वितरण के पद पर कार्यरत हैं को 2020 में ईशा बंसल और मृदुला वर्मा नाम की दो युवतियों ने फेसबुक के जरिए मैसेज के माध्यम से संपर्क में आया ईशा बंसल ने पहले
मीणा को हाय हेलो का मैसेज दिया और स्वयं को उदयपुर की रहने वाली बताया यूपी की बात पर रवि मीणा को विश्वास नहीं होने पर उसने कहां की अगर तुम्हारी फेसबुक आईडी अगर सही है तो तुम मैसेंजर पर वॉइस कॉल और वीडियो कॉल करो इस पर ईशा बंसल ने रवि का विश्वास जीतने के लिए वीडियो कॉल किए उसके बाद रवि को विश्वास होने पर उनके बातों का सिलसिला शुरू हो गया और इसी दौरान मृदुला वर्मा नाम की युवती ने भी इसी तरह रवि से संपर्क किया और फिर उसका भी उसके साथ सिलसिला बातों का वीडियो कॉलिंग का शुरू हो गया
सूत्रों के अनुसार रवि मीणा ने इंटेलिजेंस की गिरफ्त में आने के बाद यह खुलासा पूछताछ में करते हुए बताएं कि मई 2022 में ईशा ने कहा कि उसकी नौकरी सेना में लग गई है और रवि को मिठाई के लिए उसने ₹3000 भी भेजें इसी तरह मृदुला वर्मा ने भी रवि को जरूरत पड़ने पर पैसे भेजे और दोनों लड़कियों से कहती थी कि वह से शादी करेंगी।
लेकिन रवि मीणा इस बात से पूरी तरह बेखबर था कि दोनों युवतियां आतंकी संगठन आईएसआई की एजेंट है दोनों लड़कियों ने रवि को अपने हुस्न के जाल में इस तरह जकड़ लिया कि वह उनकी हर बात मानने लगा और दोनों लड़कियां उसे सेना की महत्वपूर्ण जानकारियां फोटोग्राफ आदि मोबाइल से भेजने लगा था इसमें कई गोपनीय जानकारियां भी मोबाइल व्हाट्सएप पर भेजी गई ।
इसी तरह इंटेलिजेंस ई ने रतन खान नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया जो आईएसआई के लिए काम कर रहा था इंटेलिजेंसी की पूछताछ में खान ने खुलासा किया कि वे 22 साल पहले अपने भाई बहन और ने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था और अब तक और 7 बार पाकिस्तान जा चुका है और 2018 में भी है ।
पाकिस्तान गया था जहां उसकी मुलाकात एक खलीफा नामक व्यक्ति से हुई और उसने कहा कि तुम हमारे लिए काम करो रतन खान द्वारा काम के लिए पूछने पर खलीफा ने बताया कि भारत में सेना के वाहनों के फोटोग्राफ और वीडियो हमको भेजना इसके बदले हम तुम्हें पैसे देंगे और बतौर एडवांस खलीफा ने उसे करीब ₹20000 दिए और भारत आकर उसने सेना के वाहनों की वीडियो फोटोग्राफ भेजना शुरू कर दिया बताया जाता है कि खलीफा ने उसके बाद उसे
सोने का आभूषण भी उपहार में भेजें और इस लालच में आकर रतन खान लगातार भारत से सेना की महत्वपूर्ण जानकारियां भेज तारा भारतीय कंपनी के सिम कार्ड पाकिस्तानी एजेंटों को भी दिलाए राजस्थान की इंटेलिजेंस दोनों युवकों से और भी पूछताछ कर रही है जिससे आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं