
जयपुर
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने मोदी सरकार-2 के पहले बजट को देश को नई दिशा देने वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि पहली बार बजट में हर व्यक्ति को घर, बिजली और पानी उपलब्ध कराने की घोषणा सबको राहत देने वाली है। इस बजट से ये स्पष्ट हो गया है कि मोदी देश को विकास की बुलंदियों पर ले जाना चाहते है। सबका साथ, सबका विकास की भावना से देश को विश्व में सिरमौर बनाना चाहते है।
इस बजट में छोटे व्यापारियों को पेंशन देने की योजना भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी है।
न्यू इंडिया के सपने होंगे साकार: कर्नल राज्यवर्धन
पूर्व मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने केन्द्रीय बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने वाला बताया है। उन्होंने कहा यह बजट किसान, युवा, महिला, व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। बजट किसानों की आय को दुगुना करने वाला है, जीरो बजट खेती पर जोर दिया जाएगा, स्टेण्ड अप इंडिया के तहत महिलाओं एस.सी., एस.टी. एवं उद्यमियों को लाभ पहुंचेगा, जनधन बैंक खाता रखने वाली महिलाओं को 5 हजार रूपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। इस बजट से प्रत्येक वर्ग, व्यक्ति, गांव व शहर मजबूत होगा और विश्व में भारत को आर्थिक शक्ति बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
हर जन, हर मन का बजट: राठौड़
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आम बजट को देश के उज्जवल भविष्य की तस्वीर बताया है। राठौड़ ने कहा है कि देश का यह आम बजट हर जन-हर मन को राहत देने वाला बजट है, जिसमें देश के हर वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है। गरीब, गांव और किसान के इस बजट में हर व्यक्ति को छत और हर घर को बिजली पानी देने के लक्ष्य ने साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ-सबका विकास की भावना से देश को आगे ले जाना चाहते है।