भीलवाड़ा / कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वायनाडा से सांसद रहे राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने के विरोध को लेकर कल भीलवाड़ा में जिले भर के कांग्रेस नेताओं का सत्याग्रह आंदोलन होगा ।
राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट द्वारा मानहानि के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा देने के बाद कल लोकसभा सचिवालय द्वारा नियमों के तहत राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी थी अर्थात अबे लोकसभा के सांसद ने रहे और इसी के साथ ही चुनाव आयोग ने गांधी के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराने की तैयारी भी शुरू कर दी ।
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कांग्रेसमें आंखों से देश भर में इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जा रहा है दिल्ली में 27 तारीख को होने वाला आक्रोश आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
लेकिन अब कांग्रेश के नेता और पदाधिकारी देशभर में अलग-अलग जगह आंदोलन कर रहे हैं और इसी कड़ी में राजस्थान में भीलवाड़ा में गांधी की सदस्यता को समाप्त करने के विरोध में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता नेता और पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पर अंबेडकर सर्किल 2 घंटे का सत्याग्रह आंदोलन करेंगे।
सत्याग्रह आंदोलन का यह कार्यक्रम राजस्थान में पूरे प्रदेश में है और ये आंदोलन कांग्रेस प्रदेश संगठन के आह्वान पर किया जा रहा है प्रदेश संगठन के आह्वान के तहत सत्याग्रह आंदोलन गांधी की प्रतिमा के सामने पूरे दिन करने के दिशा निर्देश हैं