Uniara News (संदीप गुप्ता) । उनियारा कस्बे के सदर बाजार में कस्बे के युवाओं ने पुलिस कर्मियों का जिन्होंने कोविड 19 की इस महामारी में अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से निभाते हुए पूरा किया उनका सम्मान किया ।
सम्मान करने वाले हेमंत कासलीवाल, राजेश कासलीवाल, कुलदीप सुवालका ने बताया कि 3 माह से कोरोना की इस महामारी के संकट में भी होमगार्ड के प्रभारी रघुनंदन शर्मा पुलिसकर्मी कच्छुराम ,दिनेश कुमार ,सीताराम ,चांदमल ,दिनेश टाटावत ,चेतनराम ,कन्हैयालाल ,राजाराम आदि पुलिसकर्मियों ने अपनी मुस्तैदी से ड्यूटी की, जिनका युवाओं ने माला पहनाकर तथा दुपट्टा उड़ा कर उनका सम्मान किया इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनको अपने सम्मान को पाकर काफी खुश नजर आए सम्मान करने के दौरान वहां अन्य कई नागरिक भी उपस्थित थे ।