Bhilwara news ( मूलचन्द पेसवानी ) – भीलवाड़ा में बुधवार को भीलवाड़ा प्रेस सोसायटी द्वारा पत्रकार सम्मलेन एवं मीडिया सम्मान समारोह 2019 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. भैरूलाल गर्ग व लेखक फतेह सिंह लोढ़ा तथा वरिष्ठ पत्रकार तारा शंकर जोशी का मीडिया अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी को लाईफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड तथा पत्रकार ललित ओझा को बेस्ट चेनल मीडिया अवार्ड 2019 तथा युवा पत्रकार दिलशाद खान को इलेक्ट्रोनिक मीडिया में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए यूथ आईकन मीडिया अवार्ड एवं बुलन्द राहें पाक्षिक समाचार पत्र को श्रेष्ठ रिर्पोटिंग के लिए सम्पादक रतनलाल प्रजापति को श्रेष्ठ पत्रकारिता का मीडिया अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अथितियों ने प्रेस सोसायटी द्वारा जारी वाहन स्टीकर का विमोचन किया गया। महासचिव शहजाद खान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व माण्डल विधायक रामलाल जाट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता की गरिमा समृद्धि से न जोड़ वास्तविकता को उभारने के प्रयास में होना चाहिये। पत्रकारिता में प्रतिस्पर्धा का भाव न रखकर सहयोगात्मक व सकारात्मक विचार धारा होना चाहिये।
पत्रकारिता वह कला है जो संवेदनाओं और आवश्यकताओं के द्वारा समाज को बेहतर बनाने में सहयोग दे सकती है। पत्रकारिता को व्यवसाय या केरियर या स्टेटस् न समझ समाज को मूल्यनिष्ठ बनाने की भावना होनी चाहिये। पत्रकारिता में संचेतना, संवेदना और जागरूकता होना आवश्यक है जिससे समाज मूल्यनिष्ठ बन सके।
पूर्व यूआईटी चेयरमैन एलएन डाड़ ने कहा कि पत्रकारिता में सत्यता और विश्वनीयता का, यह समाज आदर करता रहा है। पहले पत्रकारिता राष्ट्रवादिता से ओतप्रोत थी, लेकिन आज पत्रकारिता मे संदेह और व्यवसायिकता का दृष्टिकोण बनता जा रहा है। जब एक बेसहारा व्यक्ति सभी के दरवाजे खटखटाकर थक जाता है, तो एक कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारिता ही उसका सहारा बनती है।
समारोह में पूर्व यूआईटी चेयरमेन अक्षय त्रिपाठी व जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्याम सुन्दर जोशी तथा वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र बोरदिया व सोसायटी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह गोखरू ने साहित्यकार एवं पत्रकारों को मीडिया अभिनन्दन पत्र एवं मीडिया अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भीलवाड़ा प्रेस सोसायटी के सदस्यों सहित वरिष्ठ पत्रकार अशोक जैन, भूपेन्द्र ओझा, महेश अग्रवाल, प्रहलाद तेली, गोविन्द पायक, कपिल शर्मा, राजेन्द्र हाड़ा, बृजेश शर्मा, ओम व्यास, रतनप्रकाश शर्मा, राजीव जैन, सुरेश डोरिया, राजेश जीनगर, शब्बीर पठान, महेश जोशी, राजेन्द्र शर्मा, कपिल जैन, विजय शुक्ला, अशोक सोडानी, मनीष जैन, रफीक पठान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं साहित्यकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के महासचिव शहजाद खान ने किया।