- पत्रकारिता के अवदान पर कार्यशाला का आयोजन
- सामाजिक चेतना एवं जनजागरण में पत्रकारिता की अहम भूमिका- डा. रेबारी
Bhilwara /Shahpura News – शाहपुरा के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में चतुर्थ दिवस पर आज पत्रकारिता के अवदान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जर्नलिस्ट एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी ने कहा कि सेवा भावना से कार्य करने वालो के लिए पत्रकारिता सर्वाधिक उपयोगी है। हालांकि मिशनरी भाव से प्रांरभ हुई पत्रकारिता आज प्रतिस्पर्धा के दौर में व्यवसाय का रूप ले चुकी है। पत्रकार को हमेशा निष्पक्ष, निडर एवं ईमानदार रहकर पत्रकारिता के आदर्श मानदण्डों के अनुरूप अपना दायित्व निर्वहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारों को तथ्यात्मक जानकारी को समावेश कर कवरेज करना चाहिए ताकि पाठकों को वास्तविक जानकारी मिल सके। सोशल मीडिया पत्रकारों के लिए कोई चुनौति नहीं है। स्वयंसेवकों से उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को भी केरियर के रूप में चुना जा सकता है।

श्री नवग्रह आश्रम के मीडिया प्रभारी मूलचन्द पेसवानी ने जोर देकर कहा कि पत्रकारिता सेवा का ही माध्यम है। उन्होंने आश्रम तथा वहां की जा रही केंसर रोग की चिकित्सा के बारे में जानकारी जब स्वयंसेवकों को दी तो सभी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि इससे बड़ा सेवा कार्य हो नहीं सकता।
प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी ने लोकतन्त्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारिता एवं मीडिया के महŸव को प्रतिपादित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में सामाजिक चेतना एवं जनजागरण में पत्रकारिता की अहम भूमिका है। युवा पत्रकार रमेश पेसवानी ने सोशियल मीडिया विषयक जानकारी दी।
कार्यक्रम प्रभारी रामावतार मीना एवं प्रो. मूलचन्द खटीक ने जनतान्त्रिक व्यवस्था में कानून व पत्रकारिता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसकी थीम ‘जागरूकता’ थी। लघु नाटिका में दिनेश मेघवंशी, टीकाराम धाकड़, बजरंग मारु, रविकान्त आदि ने भूमिका निभाई। शिविर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें संदीप वैष्णव प्रथम, दिलीप सिंह द्वितीय तथा बजरंग मारु तृतीय स्थान पर रहे। शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें ओमप्रकाश मीणा, मनराज, रेखा तेली, धनराज मीणा, हितेश थे।