प्रवासियों को घर तक पहंचाने के लिये अजमेर मंडल से चली 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा । कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये लॉकडाउन के समय रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में रोजगार सम्बंधी कार्यों के लिये निवास कर रहें प्रवासियों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने के लिये विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं, जिससे प्रवासी सकुशल अपने गंतव्य के लिये पहुंच सकें। रेलवे द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

मुख्य जन संपर्क निरीक्षक अशोक कुमार ना रह जानकारी देते हुए बताया की अजमेर मंडल पर अब तक 20 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन मंडल के अजमेर , आबू रोड़, उदयपुर तथा भीलवाड़ा स्टेशनों से अन्य राज्यों के लिये किया जा चुका है तथा इन ट्रेनों से विभिन्न राज्यों के लगभग 26 हजार ( 25998 ) प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है। अजमेर स्टेशन से 6, उदयपुर से 11, भीलवाड़ा से 2 तथा आबू रोड़ से 01 ट्रेन का संचालन किया गया है।

इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार व डिमांड के अनुरूप अन्य राज्यों के लिये भी श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की योजना के लिये रेलवे तैयार है। अब तक 20 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया गया है, जोकि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा सहित अन्य राज्यों के श्रमिकों के लिये संचालित की गई है। रेलवे द्वारा यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जाता है तथा रास्ते में भोजन तथा पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम