जयपुर । सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के महासचिव कुलदीप शर्मा सहित 10 कर्मचारियों को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि मंत्रालयिक संवर्ग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर वर्ष 2022-23 की रिक्ति के विरूद्ध नियमित पदोन्नति की जाकर 10 कर्मचारियों को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर यह पदोन्नति प्रदान की गई है।
विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा महासचिव कुलदीप शर्मा के साथ साथ वरिष्ठ सहायक विक्रम सिंह, युवराज सिंह राठौड़, मोहिता बोहरा, सुनील दत्त पचौरी, श्रीमती स्वाति उपाध्याय, प्रीतम सिंह, महेन्द्र कुमार, चतरलाल खराड़ी एवं दुर्गा मीणा को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पदोन्नती होने पर महासचिव श्री शर्मा को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।