Sawai madhopur News: सरकारी संस्थाओं के निजीकरण (Privatization of government institutions) के विरोध में आज विभिन्न सामाजिक संगठनों (Social organizations) के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने विरोध जताया।प्रधानमंत्री(Prime miniter) के नाम ज्ञापन भी सौंपकर मांग की है कि निजीकरण बंद किया जाए।
ज्ञापन में बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय रेलवे का निजीकरण वह पेट्रोलियम कंपनी को भी निजी हाथों में सौंपना बैंकिंग का निजीकरण किया जा रहा है। जिस प्रकार लगातार एक के बाद एक विभाग को निजी हाथों में देना उसका निजी करण करना सरकार का गलत कदम है । इसको लेकर भारी रोष व्याप्त है.
सरकार से मांग की है कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए सरकार रोजगार देने पर ध्यान दें और बेरोजगारों को रोजगार दे साथ ही जिस प्रकार लगातार एक के बाद एक विभाग को निजी हाथों में देना उसका निजी करण करना बहुत ही गलत कदम है ऐसे में हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लिया गया रेलवे का निजीकरण करना हम तो और पर इन सामाजिक संगठनों के लोगों ने इस मुद्दे का विरोध जताया और साथ ही जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे मानने का आग्रह किया.
ऐसे में भू प्रेमी संगठन सहित अन्य संगठन इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए इन सभी का कहना है कि चाहे रेलवे हो या शिक्षा या बैंकिंग यह अन्य कोई विभाग केंद्र का लगातार एक के बाद एक भारतीय संपत्ति को सरकारी हाथों से छीन कर निजी हाथों में सौंपना यह बिल्कुल गलत है ऐसे में आम जनता में लगातार हो रहे निजी करण को लेकर भारी रोष व्याप्त है