प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हित में ऐतिहासिक जनहित मे फैसले लिए हैं जो पहले की सरकारों ने सोचे भी नहीं थे -अश्विनी चौबे

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

उनियारा/अशोक सैनी।  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीबों को हित में नित नए काम कर रही है।केंद्र सरकार से जुड़ी की अधिकतर योजनाएं गरीबों को समर्पित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हित में ऐतिहासिक जनहित मे फैसले लिए हैं जो पहले की सरकारों ने सोचे भी नहीं थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे उनको पूरा किया है।मोदी सरकार व उससे पहले की सरकारों में अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान के लिए टुकड़ों में कदम उठाए जाते थे।

फिर भी समस्याओं का हल नहीं होता था लेकिन मोदी सरकार ने आने के बाद पहली बार मे ही समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने का भी काम किया।

उन्होंने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं।अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व का प्रतीक है।

2014 के बाद में सभी फसलों के समर्थन मूल्य में लगभग दोगुना वृ्द्धि‍ की गई है।जबकि लागत मूल्य के रूप में खाद की कीमत स्थिर है।इसके अलावा किसानों को छह हजार सालाना के मानदेय से उनके बीज खरीदने के लिए किसानो के खातों में डाले जा रहे हैं है।इसके अलावा दुध, बागवानी आदि के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी से किसानों की स्थिति 2014 के बाद में निश्चित रूप से बेहतर हुई है।

○सह वक्ता राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि देश की जनता ने देश को एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री दिया है, जिसे आज भारत देश बुलंदियों पर खड़ा है।आज भारत के साथ बड़े-बड़े देश खड़े हैं।नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से विश्व में भारत का डंका बज रहा है।नरेंद्र मोदी सरकार गरीब वंचितों की सरकार है।

आज भारत विकसित देशों की लाइन में खड़ा हो चुका है।उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।

आज हर भारतवासी आत्म विश्वास और गौरव से भरा हुआ है।आज पूरे विश्व को भारत में उम्मीद दिख रही है।पूरे विश्व के लोग भारत का इस गान कर रहे हैं इसका कारण है सबका साथ सबका विकास।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज भारत का गौरव विश्व में बढ़ रहा है इससे विपक्षी तिलमिला रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी देखी है,इसलिए वे पूरे देश के लिए जीते हैं,पूरे देश के साथ परिवार-भाव बनाकर रखते हैं। केन्द्र सरकार ने महज नौ वर्षों में 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाकर गरीबों को पक्के मकान की सौगात दी। जल जीवन मिशन के तहत घर घर जल और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया, घर-घर शौचालय बनवाकर केन्द्र सरकार ने माताओं-बहनों को खुले में शौच की शर्मिंदगी से उबारा है।

कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा,विद्यायक कन्हैया लाल चौधरी,प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल,जिला प्रभारी मुकेश पारीक,पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर,जिला प्रमुख सरोज बंसल,आशा मीणा,नरेश बंसल,अजीत सिंह मेहता,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह,जिला महामंत्री विष्णु शर्मा,प्रभु बाडोलिया,

पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा, सतीश चंदेल,भरत लाल मथुरिया,गणेश माहुर,सत्यनारायण चौधरी,राकेश बढ़ाया,जगदीश साहू नारायण मीणा,रामनिवास गुर्जर,राजेन्द्र मीणा,रामसहाय वर्मा,कमलेश जेलिया, जिला मिडिया प्रभारी कमलेश यादव विमला शर्मा मंडल अध्य्क्ष नमो गोत्तम महावीर गुजर लक्ष्मी नारयण मीना सहित हजारो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.