Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी)- भीलवाड़ा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस की राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ उपवास कार्यक्रम अंबेडकर सर्कल रेलवे स्टेशन चैराहे पर रखा गया। इसी प्रकार आसींद में युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का उपवास कार्यक्रम अंबेडकर सर्कल रेलवे स्टेशन चैराहा भीलवाड़ा में दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुआ। सभी ने सामूहिक भजन गीत गाये साथ ही वीर सावरकर के बारे में उनके प्रेरणास्पद संस्मरण सुनाए तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उपवास कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस गहलोत एवं पायलट के कारण दो भागों में बटी हुई है। दोनों का ध्यान राजस्थान में कम दिल्ली में ज्यादा रहता है। प्रदेश में अत्याचार बढ़ रहे हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई है उसके बाद एक रुपया भी पंचायतों को नहीं दिया और केंद्र सरकार से जो पैसा पंचायत के लिए आया वह भी पंचायत के खातों में जमा नहीं कराया। इस कारण गांवों में सारा विकास का काम रुक गया। पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट के चक्कर में आम जनता फस गई है।
पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन, तुलसीराम शर्मा, जिला महामंत्री लादू लाल तेली, डॉ राजा साध वैष्णव, प्रशांत मेवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, कैलाश जीनगर, शिवलाल डीडवानिया, मधु शर्मा, जिला मंत्री नंदलाल गुर्जर, रेखा परिहार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामदेव बेरवा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हमीद मोहम्मद, कन्हैयालाल स्वर्णकार, कल्पेश चैधरी, उप प्रधान लादू लाल जाट, आजाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह मोटरास,रेखा पूरी, शिखा जागेटिया, सुनीता कटारिया ने संबोधित किया।
इसी प्रकार आसींद कस्बे मे प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के आहवान पर आसींद उपखंड कार्यालय पर भाजपा विधायक जब्बरसिह सांखला की अगुवाई मे अपनी तीन सुत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इन मांगों में प्रदेश कांग्रेस सरकार द्धारा स्टेट हाईवे पर निजि वाहनो पर टोल लागू करने के आदेशों को निरस्त करने तथा कांग्रेस द्धारा जन घोषणा पत्र 2018 के द्धारा राजस्थान के युवाओं को 3500सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता देने के वादे को अभीतक लागु नही
करने तथा वर्तमान मे कांग्रेस सरकार के वितिय कुप्रबंधन की वजह से जो जनहित के कार्य पूर्ववर्ती भाजपा सरकार मे प्रारम्भ हुये थे जो सभी कार्य बंद पडे है उन सभी कार्यो को पून सुचारू रूप से चालू कराने की मांग की है। इस प्रदशन के मौके पर आसींद क्षैत्र के कई भाजपा के कार्यकता मोजूद रहे। प्रदर्शन को लेकर आसींद उपखंड कार्यालय पर आसींद थाने के पुलिसकर्मी तैनात रहे।