Jaipur news । कोरोना वायरस महामारी के बीच राजस्थान सरकार इसी सप्ताह मे बडा प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है । सूत्रो के अनुसार इस कोरोना महामारी को लेकर जिलो से मिल रहे फीडबैक और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर कुछ विधायकगण नाराज है इसकी शिकायते मुख्यमंत्री तक पहुंची है साथ हो स्वंय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कुछ आला अधिकारियों की कार्य प्रणाली से संतुष्ट नही है ।
एसीएस राजेश्वर सिह और आरूषी मलिक का विवाद चल रहा है इन दोनो मे से एक का बदलना तय है तो वही दो से तीन संभागीय आयुक्त सहित कुछ जिला कलेक्टर और एसपी भी बदले जाने की संभावनाएं है । सूची इसी सप्ताह आ सकती है।