जयपुर/ राजस्थान में इस झुलसा देने वाली गर्मी में आमजन की परेशानियां और बढ़ने वाली है क्योंकि विद्युत वितरण निगम ने विद्युत खपत को देखते हुए प्रदेश में विद्युत कटौती करने का निर्णय लिया है
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में बिजली की मांग बढ़ने और उत्पादन कम होने के कारण प्रदेश में बिजली की खपत 31% बढ़ी है और इसी को लेकर ऊर्जा विभाग और डिस्कॉम ने यह निर्णय लिया कि राजस्थान के गांव और शहरों में बिजली कटौती की जाएगी सभी पावर प्लांट को अलग मोर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं कहां कहां कितनी कितनी बिजली कटौती होगी इसका निर्णय आज रात तक हो जाएगा ।