पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने की पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा

पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर , देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र

Uniara news / संदीप गुप्ता । पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर , देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र ने शुक्रवार को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके बावडी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने की घटना को शर्मनाक करार देते हुए कठोर शब्दों में निंदा की है। पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने एक बयान जारी कर बताया कि एक तरफ तो पुलिस के जवान वैश्विक महामारी कोरोना (coronavirus)से बचाव के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं ।

वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व पुलिस के जवानों पर ही हमला कर रहे हैं। मारपीट की इस घटना में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हुए हैं। टोंक में इससे पहले भी मेडिकल सर्वे टीम पर हमला हो चुका है।

पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कहाँ कि अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए लोगों की 24 घंटे सेवा करने के बावजूद कोरोना योद्धा  पुलिसकर्मियों पर लाठी -डंडे एवं तलवार से हमला कर घायल कर देने की यह घटना बेहद ही अमानवीय व दुर्भाग्यपूर्ण हैं । यह उन लोगों की कैसी ओछी सोच हैं ।

जो पुलिसकर्मी अपने बच्चों व परिवार की भी परवाह नहीं करते हुए इस भीषण संकट में रात-दिन  आमजन की सुरक्षा में पूरी बहादुरी से डटे हुए और कुछ लोग उन्हीं कोरोना योद्धाओं पर हमला कर रहें हैं ।

इसके साथ ही पूर्व विधायक गुर्जर ने सरकार से अविलंब दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत सख्त कार्रवाई करनें एंव टोंक शहर में एनएसए लगाने की मांग की हैं । इसके साथ ही राजस्थान सरकार से हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध अविलंब कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता हूँ।