Tonk news (रोशन शर्मा)। सोमवर की शाम को टोंक विधानसभा के गांवों में हुए चक्रवाती तूफान ने कई गरीब लोगों का आशियाना छीन लिया ।पूर्व विधायक ने मंगलवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के गांव देवली,भाची,मंडावर,मुख्तियार नगर ढाणी,सीताराम पुरा आदि गांवों में हुए नुकसान का जायजा लिया ।
ग्राम भाची, में तूफान के दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिनारायण गुर्जर के भाई की पत्नी की मौत हो जाने पर परिजनों को सांत्वना दी ।जिस दौरान गिरदावर व पटवारी को बुलाकर नुकसान का मुआवजा रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देशित किया ।
पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता के साथ साथ प्रधान जगदीश गुर्जर,भाजपा के जिला महामंत्री दीपक संगत,धोलूराम गुर्जर,गुड्डू खटीक,लक्ष्मीनारायण यादव,केदार गुर्जर आदि थे।