Newai News। पूर्व विधायक कमल बैरवा करमाडा रेलवे स्टेशन के समीप 16 श्रमिकों की मालगाड़ी से हुई दुःखद मौतो पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा है कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हुए श्रमिक पैदल घर जाते समय थकान की वजह से सो जाने के कारण मालगाड़ी के कुचल दिए जाने से 16 श्रमिको की मृत्यु हो गई ।
जो दुखद घटना है। में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मो को शांति दे तथा परिजनों को इस दुखद घटना को सहने की शक्ति दे।
पूर्व विधायक कमल बैरवा ने दुर्घटना से सम्बंधित राज्य सरकार से मांग की है कि सभी मृतको के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष आर्थिक सहायता स्वीकृत कर लाभान्वित करने की मांग की है।