Tonk News / Dainik reporter : उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Deputy Chief Minister Sachin Pilot) के विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area)के नगर परिषद आम चुनाव ( 2019 (Nagar Parishad Aam Chunav 2019 )के तहत चुनाव लडऩे वाले अभ्यार्थियों का नामांकन भरने के अन्तिम दिन मेला
भरा रहा और कांग्रेस (Congress) व भाजपा (BJP) के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों (Independent candidates) ने अपना अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान ताल ठोकी। नामांकन के अन्तिम दिन पर्याप्त पुलिस बल की
मौजदूगी में शांतिपूर्वक शाम 3 बजे नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई और नामांकन के अन्तिम ढोल नगाड़ो व आतिशबाजी के साथ जुलूस के रुप पहुंचे अभ्यार्थियों ने
मंगलवार को 395 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए और 60 वार्डो से अब तक कुल 456 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके है।
नगर परिषद आम चुनाव 2019 के तहत मंगलवार को नामांकन के अन्तिम सुबह 10 बजे ही प्रत्याशियो का आना शुरु हो गया है और कांगे्रस, भाजपा, निर्दलीय प्रत्याशियों
का नामांकन भरने दौर शुरु हो गया, नामांकन के अन्तिम दिन भीड़ को हुए नामांकन प्रक्रिया के दौरान पटेल सर्किल पर ही बेरिकेट लगा दिए और पुलिस बल तैनात कर दिया है,
जिससे केवल नामांकन भरने वाले अभ्यार्थियों व उनके प्रस्तावको को 100 मीटर की परिधि में जाने दिया गया है, जिससे नामांकन के दौरान कोई अव्यवस्थाएं नही हुई।
नामांकन को लेकर मुख्य बाजार सहित घंटाघर, पटेल सर्किल रोड़ पर ढोल नगाड़ो, बैनर, झंडो, आतिशबाजी के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी आएं और महिला प्रत्याशी भी नामांकन भरने पीछे नही रही।
वही कांग्रेस व भाजपा द्वारा टिकट को लेकर असंतुष्ट लोगों ने कांग्रेस व भाजपा के साथ निर्दलीय आवेदन पत्र भी दाखिल करने पहुंचे, जिससे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरने वाला मेला लगा रहा।
नगर परिषद आम चुनाव के लिए नामांकन प्रस्तुति के लिए एपीआरटीएस कार्यालय के बाहर व पटेल सर्किल व सिविल लाईन रोड़ पर 100 मीटर के दायरे पर बेरिकेट लगाएं
गए है और जहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, दिनेश कुमार शहर कोतवाली आरपीएस विजय शंकर, पुरानी टोंक थानाधिकारी
सत्येन्द्र नेगी, सदर थाना अधिकारी छोटेलाल, पुलिस अधिकारी चावंड सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात रहा।