Tonk News । चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान ने बुधवार को आये सात नये मामलो के मध्यनजर अपील की है कि यदि कोई भी 14 दिवस के भीतर कोई भी पोजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आया है तो वे स्वयं अपनी सूचना कंट्रोल रूम नम्बर 01432-244099 पर दें।
डॉ0 खान ने बताया कि विशेषकर अगर आप जेल रोड छात्रावास, पीली तलाई, काली पलटन, मोदी की चौकी, बमोर गेट, धन्नातलाई, रजबन, नोशे मियां का पुल निवासी हो, और आप में बुखार के साथ खांसी- जुकाम है तों आप अपनी जानकारी जरूर देवे। डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार हैै। इसके बचाव के लिये बार-बार अपने हाथ साबुन से धोते रहे और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।