जहाजपुर (आज़ाद नेब) निकटतम ग्राम पन्डेर के थाना क्षेत्र कंजर कॉलोनी की एक महिला ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ बच्ची बेचने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी।
महिला की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि उसे 3 साल से कंजर कॉलोनी में बंधक बनाकर रखा गया।
पूर्व में ऑपरेशन गुड़िया के तहत पुलिस प्रशासन ने कंजर कॉलोनी में छापेमारी की परंतु उस समय राजनीतिक दबाव मे लेकर मुझे पुलिस प्रशासन के सामने जुबान नहीं खोलने की धमकी दी। और कहा कि जुबान खोली तो जान से मार दूंगा।
रिपोर्ट में आगे महिला ने यह भी लिखा की पन्डेर के पूर्व सरपंच के पिता ज्ञान चंद कंजर, प्रकाश कंजर, पूजा व इंदिरा कंजर मेरी बच्ची को वेश्यावृत्ति के धंधे में बेचना चाहते हैं। और मुझे मेरी बच्ची को इनके चंगुल से छुड़ाकर अपने गांव वापस भिजवाए।
पन्डेर थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर दो महिला सहित चार जनों के खिलाफ दर्ज कर लिया है अनुसंधान जारी है।