Uniara News पलाई( माजिद मोहम्मद ) पलाई में लॉक डाउन के चलते थानाधिकारी के निर्देशानुसार तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तेज आवाज में बजा रहे टैप रिकार्ड एवं तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवा कर लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन, तेज आवाज में टेप रिकार्ड बजाने, तेज गति से आने के मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया ।
ज्ञातव्य रहे कि पलाई में बजरी – पत्थर से भरी हुई ट्रैक्टर टोलियां तेज गति से दौड़ रही थी। इनकी तेज गति इतनी थी कि उनमें से उच्छल कर पत्थर रोड़ पर गिर रहे थे ।जिसके कारण बड़ा हादसा होने की संभावनाएं बनी हुई थी। इन्हीं कारणों से आम लोगों में तेज गति से दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के मामले में भारी आक्रोश व्याप्त था।इस मामले की शिकायत लोगों ने तैनात सुरक्षाकर्मियों से की।
जिसको देखते हुए थाना अधिकारी के निर्देशानुसार सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर द्वारा तेज आवाज में बजा रहे साउंड एवं तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक कर जप्त कर लिया। तैनात सुरक्षाकर्मी ज्ञाना राम ट्रैक्टर ट्रॉली को चलाकर एवं ट्रेक्टर ड्राइवर को उनियारा थाने में ले गए। उनियारा थाना अधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रेक्टर ड्राइवर को पाबंद कर लिया गया है।